D N C NEWS BIJAPUR

 

*अशोक तालाण्डी बने पुन: जिलाध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज बीजापुर*

  • सर्वआदिवासी समाज बीजापुर के कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण होने से गत सप्ताह दिनॉंक 28/01/2024 रविवार को बैठक में श्री प्रकाश नेताम की अध्यक्षता में संगठन को भंग कर दिया गया था सर्वआदिवासी समाज बीजापुर के निर्णयानुसार दिनॉंक 04/02/2024 रविवार
    को गोंडवाना सामाजिक भवन बीजापुर में जिला सर्वआदिवासी समाज का चुनाव मनोनयन प्रक्रिया हेतू बैठक के अध्यक्ष श्री के.एस. मसराम जी रहे | बैठक के अध्यक्ष महोदय द्वारा आदिवासी समाज के इष्ट देवी , देवताओं, के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर पुनर्गठन की कार्यवाही को गति दी गई जिसमें निर्वाचन पर्यवेक्षक (पीठासीन) श्री प्रकाश नेताम, बी.आर.पुजारी, एवं बी.पदमाकर थे | जिले में निवासरत आदिवासी समाज गोंड, मुरिया, परधान, हल्बा, दोरला , भतरा , कंवर , उरांव, कुड़ूक उरांव, समाज के सैकड़ों लोंग पुनर्गठन मनोनयन प्रक्रिया बैठक में शामिल हुए बैठक में गोंड , मुरिया, परधान , हल्बा, दोरला, उरांव, कंवर, भतरा , कुड़ूक उरांव समाज के जिलाध्यक्षों द्वारा सर्व सहमति से सर्वआदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष का मनोनयन प्रस्ताव , समर्थन से किया जाना तय किया गया था जिसमें जिले के 9 आदिवासी समाज जिलाध्यक्षाें मे से जहाँ 3 समाज जिलाध्यक्षाें ने श्री जग्गूराम तेलाम को समर्थन किया तो वहीं 6 समाज जिलाध्यक्षाें ने अपना समर्थन श्री अशोक कुमार तालाण्डी को देकर पुन: सर्वआदिवासी समाज का जिलाध्यक्ष बनाकर ताजपोशी किया |
    मुरिया समाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी श्री हरिकृष्ण कोरसा को सचिव पद से नवाजा |
    हल्बा समाज को मिली समाज को चलाने वाली सबसे बड़ी जिम्मेदारी अर्थ व्यवस्था , जिलाकोषाध्यक्ष पद पर श्री जगबन्धू माँझी सुशोभित हुए |
    कार्यकारिणी का विस्तार आगामी बैठक में जिलाध्यक्ष करेगें |
    बैठक के अध्यक्ष, समाज प्रमुखों , बुद्धिजीवीयों ने बारी बारी से समाज को नई दिशा , दशा और गति देने हेतू अपना अपना उद्बोधन, मार्गदर्शन, विचार प्रस्तुत किया गया | बैठक में उपस्थित के.एस. मसराम, प्रकाश नेताम , बी. एल . पदमाकर , बी. आर. पुजारी , चन्द्रैया सकनी, नरेन्द्र बुरका , जमुना सकनी, अशोक तालाण्डी, भानुप्रताप चिड़ियम, हरिकृष्णा कोरसा , अमित कोरसा , पाण्डू तेलाम , राकेश गिरी, सुभाष कुड़ियम, बी. एल. पुजारी.महेन्द्र राना ,, कमलेश पैंकरा, बुधराम साहनी , ककेम नारायण, इग्नासुस तिर्की, जिल्यूस तिर्की, दशरथ कश्यप , पोचेराम भगत ,सुकुलसाय तेलाम , कंडिक नारायण , भोलाराम अमान, जगबन्धू माँझी, हरिहर साहनी , कुंवर सिंह मज्जी , शिवकुमार पुनेम, अरुण कुमार सकनी, अनसुर्या तालाण्डी,जिलाराम राना, अनील बुरका , कामेश्वर दुब्बा, ,गुज्जा राम पवार , इन्द्रा देवी कुंजाम, धनेश कुंजाम , मिच्चा मुतैया , पी. जी.राव. लक्ष्मीनारायण पोरतेक, बी.एस. नागेश , संगदेव मरकाम , विरैया ध्रुवा , नागू बाड़से , शंकरलाल कतलाम , सुशील हेमला, कड़ती लक्ष्मण, सुरेश परतागिरी, बुधराम कोरसा , रामेश्वर पोन्दी , गोपाल तेलाम, नरेन्द्र हेमला, पाण्डू तेलाम , कलमू राजु, विरैया ध्रुवा, लच्छू पुनेम , शिव कुमार, जयंति परते, पूजा पोन्दी, जगबन्धू माँझी, विश्वनाथ माँझी, सीताराम माँझी, ककेम राममूर्ति,रविन्द्र पुजारी ., रमेश मंड़ी सहित जिले भर के सैकड़ों पुरुष , महिला , यूवा , उपस्थित रहे |

ब्यूरो चीफ***सिरोज विश्वकर्मा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129