D N C NEWS BIJAPUR

नक्सलियों के द्वारा जारी जानकारीक्या कुछ पर्चे में लिखा है पड़े पूरी खबर बीजापुर जिले में चुनाव का माहौल वही माओवादियों द्वारा खासकर पश्चिम डिवीजन कमेटीने क्या कुछ लिखा पड़े पूरी खबर आखिर कार क्यों किया बंद का आह्वान

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी

दिनोंक 17/10/2023

17 अक्टूम्बर कामरेड् नागेश शहादत के अवसर पर, 26 अक्टूम्बर 2023 को बीजापुर जिला में

बंद अव्हान का सफल बनायें

पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी सदस्य कामरेड पदम नागेश अमर रहे।

कामरेड नागेश की शहादत को दुःख व्यक्त करते हुए श्रदांजली अर्पित कर उनके अधुरे सपनों

को पूरा करेंगे!

  • केन्द्र के भाजपा राज्य के कांग्रेस सरकार मिलकर हमारे क्रांतिकारी माओवादी पार्टी को उन्मूलन कर बस्तर के अनमोल खनिज संसाधनों को साम्राज्यवादियों का आवले कर लूटने के लिए लाये गए प्रतिक्रांतिकारी सूरजकुंड दमन के अंतर्गत दिनों-दिन सर्चिग गस्त अभियान कर फर्जी मुठभेड व मुवमेलों में हमारे कार्यकर्ताओं व निदर्दोष ग्रामिणों को निर्मम तरीके से हत्या करने का खड़ी निंदा करो।
  • 17 अक्टूबर 2023 को बीजापूर जिले के एसपी आंजनेय वार्षीय के नेतृत्व में खुफियातंत्र की सूचना के आधार पर डिजारजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ, बस्तर पैटर्स के द्वारा बंदेपारा जंगल में हमारे पीएलजीए दस्ते के ऊपर पुलिस फोर्स अंधाधुंध फायरिंग करते व्यक्त हमारे कामरेड नागेश डिवीसीएम मदेड एरिया कमेटी इन्र्याज दुश्मन के साथ लड़ते हुए अपना जान-कुरबानी दिया, कामरेड नागेश अमर रहे। उनका परिजानी, सगाजनों, रिश्तेदारों व पीएलजीए कैडरों को संवेदना है। डिवीजन के मरेड एरिया के लिए नुक्सान दायक है। फीर भी क्रांतिकारी वर्ग युद्ध में शहादत होना एक हिम्मलाय पर्वत की तरह महात्य रहता है। उसकी आदर्शों को ऊंचा उठाते हुए आखरी मंजील को प्राप्त करना ही होगा।
  • 55 साल पहले उसूर ब्लाक बीजापूर जिल्ला के रासुम गांव में गरीब किसान पदम परिवार में कामरेड नागेश जन्म हुआ, क्रांतिकारी पार्टी का परिचाय होकर आन्दोलन का प्रभाव से किसान संगठन में रहाकर गांव के जमीदारों, सियानों के दबाव लूट और फॉरेस्ट विभाग के शोषण जुल्म के खिलाफ वर्ग संघर्ष करने में सक्रीया भूमिका निभाते हुए उन्हें 1995 में बासागुहा दल में पेशेवार क्रांतिकारी बनकर काम करने लगा था, कुछ दिनों के बाद पार्टी के आवश्कता होने पर मदेड़ एरिया में बदली होकर 3 दशकों तक क्रांतिकारी आन्दोलन में दृढ़ता के साथ सहाभागिदारी निभाया। 1997-98 जनजागरण, सलवा जुडूम ग्रीनहण्ट आपरेशन, निशान 2016, समाधान प्रहार कई प्रकारों की दमन के बीच मूहतोड़ जबाव देते हुए डिवीजन्, खासकर मदेड एरिया आन्दोलन को प्रत्येक मार्गदर्शन देते हुए, राजनीतिक, सैनिक, सांस्कृतिक आन्दोलन को संचालित किया, व्यापक जनता की समस्या को लेकर संगठित करते हुए उन्हें जनता का विश्वासनिय नेता बनकर जनता व पीएलजीए कैडरों का दिल जीता था।आवाफली एलओएस डिप्टी कमाण्डर-कोवाल एलओएस कमाण्डर की जिम्मेदारी निभाया, एरिया कमेटी सचिव बनकर 2014 में डिवीसी प्रमोशन होकर डिवीजन आन्दोलन को नेतृत्व करने में योगदान दिया है।
  • भौतिक रूप से कामरेड नागेश नहीं है, लेकिन उनका आदर्श और अनुभाव से हमेशा के लिए प्रेरणादायक चेते रहेगा। एक क्रांतिकारी शहादत से हजारों फूल खिलते रहेगी, साम्राज्यवादी, दलाल नौकर पूजिपति, सामन्तवादी लूट सिलसिल रहे थे तक वर्ग संघर्ष चलते रहेगा। कामरेड नागेश का शहादत व्यर्थ नहीं जायेगा। इसका जिमेदारी भाजपा, कांग्रेस और आंजनेय वाष्र्णेय का है। कामरेड नागेश अमर रहे। अमर शहीदों की अधूरा सपनों को साकर करेंगे।
  • मोः 17 अक्टूबर को हुई घटना की विरोध में 26 अक्टूबर 2023 में बीजापूर जिले के पटनम ब्लाक, कुटरू, भैरमगढ़, गगालूर, उसूर, बीजापूर ब्लाको में पश्विम बस्तर दिवीजन कमेटी की ओर से कामरेड नागेश शहादत के अवसर पर एक दिन बंद का सफल बनाने का आह्वन करती है, आस्पटल कुला छूट रहेगी। बाकी परिवाहनों को रोड़ में 1 दिन के लिए ना चलाए. जबरन चलाने पर कुछ होगा तो जिम्मेदारी मालिक का ही होगा।

ब्यूरो चीफ***सिरोज विश्वकर्मा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129