DNC NEWS BIJAPUR

मान महामहिम राज्यपाल के नाम कुटरू तहसीलदार विरेन्द्र श्रीवास्तव को सौंपा ज्ञापन

विषय:- बीजापुर जिला नेशनलपार्क बेदरे एवं पुंडरी ब्रिज (पुल) निर्माण करना बंद करने जारी

छ०म०सरकार

मूलवासी / आदिवासी जनांदोलन की मागों को लेकर ज्ञापन। बस्तर के खनिज सम्पतियों को कौड़ियों में बेच रहें, सालों-साल बाहने वाले नदी नालों को परियोजना के नाम से बांध, बिज (पुल) निर्माण किया जा रहे है। इन्हें तुरन्त बंद करने एवं संदर्भः केन्द्र विभिन्न मांगों को लेकर कुटरू क्षेत्र में किये जा रहे जनांदोलन मागों को शासन व प्रशासन – राज्य सरकार देश विदेशी कॉरपोरेट घरानों के साथ समझौता करके द्वारा तुरंत पूरा करने के बाबत्। महामहिम,

हमारे बस्तर सभांग की विभिन्न जगहों पर जारी जनांदोलन के संचालन व नेतृत्वकारी संगठनों की ओर से निम्नाकित बिदुओं पर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते है। 1. बेदरे ईलाके में खनिज संपदा के उत्पन्न के लिए किये जाने वाले सर्वेक्षण और दोहन

के लिए प्रस्तावित सड़क निर्माण पर तत्काल रोक लगायी जाये।

2. इन्द्रावति नदी पर बेदरे ब्रिज (पुल) निर्माण करना तुरंत बंद करें।

3. ग्रामसभा की आनुमति के बगैर बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिलों के सरहदी ग्राम क्षेत्रों में

कैंप लगाकर रोड़ पुलिया निर्माण करना बंद करें। सिलगेर, बुर्जी, बेचापाल, गोरना, इंन्द्रावति शांतिपूर्ण रैली-धरना पर जबरन बुलडोजरों से 4. आंदोलनरत ग्रामीणें पर लगातार 5. छत्तीसगढ़ राज्य का बस्तर संभाग में पाँचवी अनुसूची लागू है साथ ही पेसा ध्वस्त करना बंद किया जाये। लाटीचार्ज कानून को मारपीट करते

उसके मूल रूप में तुरंत लागू किया जाएं, ग्राम सभाओं के आधिकारों का उल्लघंन

6. ग्राम सभाओं की आनुमति के बगैर कोई भी खनन कार्य बांध औद्योगिक करना बंद करें। पीरयोजनाओं, सड़को, पुल-पुलिया, नेशनलपार्क में सैनिक अडडो, बेदरे, पुड़री ब्रिज निर्माण को बंद किया जाए।

7. आदिवासी हिन्दू नही है इसलिए जनगणना में आदिवासियों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने अलग से विशेष कॉलम कोड उपलब्ध करवाये।स्तरमा रिशीप में की की ये

भगाएं बनाए शालाओं को उनके मूलाना शुरू किया जाए। 10 बीजापुर जिलों की उपलब्ध करी स्त्रोतों के पानी का परीक्ष किया जाए एवं सोलर हैण्ड की व्यवस्था की जाये।

11. सभी पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाए।

12. बस्तर में दिनों-दिन पुलिस द्वारा आदिवासियों के ऊपर लाठीचार्ज मारपीट करना

के नाम से झूटा कैसो में जेल भेजना बंद करें। 13 निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर नरसंहार झूठी मुठभेड़ करना आदिवासी महिलाओ पर अत्याचार कर हत्याएं करना बंद करें। 14. फर्जी मुठमेह जैसे- सिलमेर एडसमेटा सारकंडा व तायमेटला में शामिल जवानों

अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई कर सजा दे। 15. आदिवासीयों को अपनी जल, जंगल, जमीन से विस्थापन बेदखल करना बंद करे। 76. इन्द्रावति टाईगर रिर्जव (नेशनल पार्क क्षेत्र) को रद करें।

17. बस्तर में ड्रोन से हवाई बनवारी करना बंद करें।

अतः आपसे विनम्र निवदेन है कि उपरोक्त भागों पर गौर करे एवं उन्हें पूरा करने छत्तीसगढ़ शासन शीघ्र विचार कर आवश्यक दिशा निदेश जारी करे ताकि हमें न्याय मिल सके।

अध्यक्ष

मूलवासी बचाओ मंच नेशनल पार्क कुटरू

प्रति

1. श्री माननीय भुपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ 2. श्री माननीय प्रदेश अध्यक्ष दिपक बैज

3. श्री माननीय विक्रम शाह मंडावी, विधायक बीजापुर

4. श्री माननीय राजेन्द्र कटारा, कलेक्टर बीजापुर

ब्यूरो चीफ** सिरोज विश्वकर्मा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129