D N C NEWS BIJAPUR

*♦️15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस एवं वीरता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला बीजापुर के 23 अधिकारी कर्मचारियों को मिला पुलिस वीरता पदक*

*♦️पुलिस अधीक्षक-01, उप पुलिस अधीक्षक- 01, उप निरीक्षक -02, सहायक उप निरीक्षक – 02, प्रधान आरक्षक- 07 एवं आरक्षक- 10 को मिला पुलिस वीरता पदक*

***

  • जिला बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला बीजापुर के 23 अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।
  • थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पुजारी कांकेर क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला बीजापुर एवं तेलंगाना पुलिस की संयुक्त पुलिस पार्टी दिनांक 27/02/2018 को माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी । अभियान के दौरान दिनांक 02/03/2018 पुजारी कांकेर के जंगल में एम्बुश लगाये बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई । फायरिंग के दौरान तेलंगाना ग्रे हाउण्डस के साथ जिला बल बीजापुर से उप निरीक्षक अरूण मरकाम एवं अन्य जवानों के द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई । पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 04 पुरूष एवं 06 महिला कुल 10 माओवादियों को मार गिराने एवं एके47-01नग, एसएलआर-01, इंसास रायफल-05, सिंगल बोर रायफल -01, 303 रायफल -01, पिस्टल -01 एवं विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली । उक्त घटना में उत्कृष्ट कार्य के लिये उनि अरूण मरकाम, प्रआर लच्छिंदर कुरूद, प्रआर मनोज मिश्रा, आर लीलाम्बर भोई, आर अजय बघेल को पुलिस वीरता पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।
  • जिला बीजापुर में दिनांक 26/04/2018 को थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आईपेंटा-लोदेड़ के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर जिला बीजापुर एवं तेलंगाना ग्रे-हाउण्ड्स के साथ संयुक्त ऑपरेशन संचालित किया गया । अभियान के दौरान दिनांक 27/04/2018 को ग्राम आईपेंटा लोदेड़ के मध्य जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 06 महिला साहित 08 माओवादी को मार गिराने एवं एसएलआर-01, 303 रायफल-01, 12बोर बंदूक-04, 303 सिंगल शॉट गन -01, 312 बोर देशी कट्टा -01 एवं विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली । उक्त घटना में उत्कृष्ट कार्य के लिये सउनि सुरेश जब्बा , प्रआर सुशील जेट्टी, प्रआर बड़दी धर्मैया, आर मंगलू कोवासी, आर मुकेश कलमू, आर रमेश पेरे को पुलिस वीरता पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।

    थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बोडगा के जंगल में सशस्त्र माओवादी की उपस्थिति मी आसूचना पर जिला बीजापुर से दिनांक 06/02/2019 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के नेतृत्व में डीआरजी एवं एसटीएफ की टीम संयुक्त अभियान पर रवाना हुई । दिनांक 07/02/2019 को बोड़गा नाला के पास पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 05 पुरूष एवं 05 महिला कुल 10 माओवादी को मार गिराने एवं 11 नग कंट्रीमेड गन सहित विस्फोट सामग्री बरामद करने में सफलता मिली । उक्त घटना में उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग(भापुसे), उनि पिल्लू राम मण्डावी, सउनि जोगीराम पोड़ियाम, प्रआर/ हिड़मा पोड़ियामी, प्रआर प्रमोद कुड़ियम, प्रआर बलराम कश्यप, आर बिज्जू राम मज्जी, स्व0 आर बुधराम हपका, आर लक्ष्मी नारायण मरपल्ली, आर मंगलू कुड़ियम को पुलिस वीरता पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।

  • थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16/01/2021 को केतुलनार क्षेत्र में नेशनल पार्क/भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर उप पुलिस अधीक्षक श्री शेर बहादूर सिंह के नेतृत्व में जिला बल बीजापुर की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना हुई । अभियान के दौरान केतुलनार के जंगल पहाड़ में पूर्व से घात लगाये बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया । जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस बल द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही की गई । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 01 पुरूष माओवादी नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत एक्शन टीम कमाण्डर को मार गिराने एवं 01 नग पिस्टल साहित विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली । उक्त घटना में उत्कृष्ट कार्य के लिये उप पुलिस अधीक्षक श्री शेर बहादूर सिंह , आर छत्रपाल साहू को पुलिस वीरता पदक से पुरूस्कृत किंये जाने की उद्घोषणा की गई है ।

ब्यूरो चिफ***सिरोज विश्वकर्मा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129