D N C NEWS BIJAPUR
बीजापुर जिले में नल जल योजना की बदहाली
- ग्राम पंचायत ईलमिडी नल जल योजना पिछले दो तीन वर्षों से बंद पड़ा है इस भीषण गर्मी से ग्रामवासियों को पानी के अभाव से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस विसम परिस्थितियों को देखते हुए ग्राम वासियों ने लगाई गुहार ग्राम वासियों का कहना है लगने के बाद 3 चार माह तक पानी घर घर पहुॅचा परंतु ग्रामवासियों का कहना है दो हजार सत्रह अट्ठारह के पश्चातबंद पड़ा नल जल योजना कुछ दिनों पश्चात चालू हुआ परंतु इस भीषण गर्मी में पिछले 3 माह से ग्राम वासियों में जल को लेकर आए दिन झगड़े होते हैं परंतु पंप कनेक्शन को बाहर निकाल दिया गया है उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं ग्रामवासी पानी के लिए एक दूसरे को मारपीट करने को भी तैयार हो जाते हैं परंतु शासन-प्रशासन को इलमिडीजैसे क्षेत्र में ध्यान देने की क्या आवश्यकता है ग्रामवासीयों को चाहे पानी मिलेया ना मिले कोई देखने वाला नहीं ग्रामीणों में शासन प्रशासन के रवैयेको लेकर काफी नाराजगी है इलमिड़ी के स्कूल पारा के पास लगे नल जल योजना के लिए बने टंकी टावर कि स्थिति डि एन सी न्यूज बीजापुर कि खास खबर |
ब्यूरो**** सिरोज विश्वकर्मा