DNC NEWS BIJAPUR

*विधानसभा आम निर्वाचन 2023*
*कलेक्टर ने ली राजनैतिक दलों की ली बैठक*
बीजापुर05 अक्टूबर 2023/ निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियां के संबंध में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने 04 अक्टूबर को राजनैतिक दलों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक जानकारी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को जिले के सभी विधानसभाओ के मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन जारी होने की जानकारी देते हुए सभी दलों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई। उन्होने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग आपके साथ है साथ ही आपसे भी पूर्ण सहयोग की प्रशासन को अपेक्षा है।
कलेक्टर ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों को। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम अंतर्गत 04 अक्टूबर 2023 की
स्थिति मे 6980 नए मतदाता जुड़े है। इनमें 18 से 22 वर्ष के नए मतदाताओं की कुल संख्या 11861 है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 245 मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या 01 लाख 68हजार 991 है। जिसके अंतर्गत 81 हजार 426 पुरुष मतदाता एवं 87हजार 557 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के एकमात्र विधानसभा क्रमांक 89 में 05 आदर्श मतदान केंद्र,05 महिला विशेष मतदान केंद्र,04 दिव्यांगजनो द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 01 मतदान केंद्र में केवल युवा वर्ग के मतदान अधिकारियों द्वारा संंचालित की जाएगी। जिले के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, सामान्य मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी दी वहीं पहली बार मतदान होने वाले केन्द्रों की जानकारी से अवगत कराया।
बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों को निर्वाचन प्रचार हेतु किए जाने वाले व्यय की गणना, विभिन्न सामाग्रियों, सेवाओं आदि के लिए दर निर्धारण के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई। इनमें मुख्य रूप से खाद्य सामाग्री, पंडाल, मंच-निर्माण, स्वागत द्वार, माइक व्यवस्था एवं ध्वनि विस्तार, होर्डिंस, फ्लैग्स, बैनर, वाहनों की दैनिक भाड़ा, होटल रेस्ट हाऊस का प्रतिदिन का खर्च, हैलिपैड किराया आदि शामिल है। इस अवसर पर एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को अवगत कराया कि नामांकन लेने हेतु कार्यालय कलेक्टर के न्यायालय दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक B-03 को निर्धारित किया गया है।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल तहसीलदार श्री दुकालू राम ध्रुव सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ब्यूरो चीफ****** सिरोज विश्वकर्मा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129