D N C NEWS BIJAPUR

औने पौने दाम की सामग्री लाखों में खरीदी कर विधायक बने लखपति – गागड़ा

लूडो पिट्टूल समेत खेल सामग्री खरीदी में विधायक का खेला

विधायक ने चहेते को दिलाया टेण्डर,लोकल दुकानों से कहीं अधिक दर में की गई खरीदी

  • बीजापुर – स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी पर आए दिन भ्रष्टाचार का आरोप विपक्ष की ओर से लग रहा है इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश ने खेल सामग्री खरीदी में हुई लाखों रुपये का भ्रष्टाचार का उजागर करते हुए तथ्य पेश किया है।
    प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पूर्व मंत्री गागड़ा ने विधायक पर भ्रष्टाचार के सीधा आरोप लगाया है,गागड़ा ने बताया है कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास की ओर से जिले में संचालित विभागीय छात्रावास,आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद सामग्रियों का क्रय हेतु निविदा आमंत्रित किया था।
    महेश गागड़ा ने आगे कहा कि यह टेण्डर बलरामपुर की ट्रेडर्स को दिया गया था,और ये सब स्थानीय विधायक के निर्देश पर हुआ था टेण्डर के बाद जो सामग्रियों का खरीदी किया गया है उस दर और बीजापुर के लोकल दुकानों के दर में जमीन आसमान का फर्क है जहां लूडो पच्चासी रुपया स्थानीय दुकान का मूल्य है तो वहीं थोक खरीदी में भी तीन सौ पच्चीस रुपया है,चेस बोर्ड 150 का स्थानीय मूल्य है वहीं इनके खरीदी में एक हजार पांच सौ सत्रह रुपया के रेट से खरीदा गया है। इस तरह से रस्सी कूद,शतरंज बोर्ड गोटी,कैरम बोर्ड 32इंच गोटी सहित,फुटबॉल, रिंगबाल,क्रिकेट किट,बिल्डिंग ब्लाक, कैंडल एंड टोज बॉलिंग, इंडोर बास्केटबॉल, बैडमिंटन रैकेट, शटल कॉक पैकेट, लूडो, पिट्टूल इन सामग्रियों का कई अधिक दामों में खरीदी कर विधायक ट्रेडर्स के साथ मिलीभगत कर जनता का लाखों रुपये का भ्रष्टाचार कर जेब भरने का काम किया है।
    अधिक मूल्यों में हुई खरीदी को लेकर गागड़ा ने सवाल किया है कि जब यही सामाने इतनी कम दर में स्थानीय बाजार में मिल रही है तो फिर इतनी अधिक दर में निविदा क्यों दिया गया इससे यह मालूम पड़ता है ये सिर्फ पैसे कमाने के नजरिये से खेल खेला गया है। खेल सामग्री खरीदी में विधायक का बड़ा खेला है औने पौने दाम की सामग्री को अधिक दामों में खरीद विधायक लखपति बनने का खेल खेंले हैं। इस प्रकार से करीब उनचास लाख बहत्तर हजार रुपये का सामान खरीदी की गई है जो कि पैसे की बर्बादी मनमानी ढंग पर हो रहा है। यह सारी जानकारियां सूचना के अधिकार के तहत विभाग से दिया गया है जो कि प्रमाणित है।

बॉक्स – जिले में एक भी इंडोर बास्केटबॉल की खेल मैदान नही –
गागड़ा ने यह भी बताया है सूचना के अधिकार के तहत यह बताया गया है कि जिले में खेलने के लिए एक भी इंडोर बास्केटबॉल खेल मैदान नहीं है बावजूद एक हजार तीन सौ उनतालीस रुपये के दर से 980 बास्केटबॉल एक लाख इकतीस हजार दो सौ पांच रुपये का खरीदी किया गया। इस प्रकार की अनियमितता विभाग के जानकारी में क्यों नही थी जब मैदान उपलब्ध नही है तो लाखों रुपये का टेण्डर में बर्बाद करने की नौबत क्यों आन पड़ी। यह सब खेल यहाँ के भ्रष्टाचार में बदनाम विधायक विक्रम मंडावी के निगरानी में हो रहा है जो कि निन्दनीय है क्षेत्र की जनता का पैसा निजी फायदे के लिए दुरुपयोग दुर्भाग्य है।

ब्यूरो****सिरोज विश्वकर्मा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129