D N C NEWS BIJAPUR
बीजापुर शहर में स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी निरिक्षण के दौरान14 शिक्षकों का अनुपस्थित होना कारण बताओ नोटिस जारी ।
- बीजापुर जिले में शिक्षा अधिकारी का स्कूलों की व्यवस्था एवं बच्चों कि उपस्थिति को लेकर लगातार दौरा जारीकुछ शिक्षक समय से पहले पहुंचे परंतु कुछ शिक्षक समय के साथ पहुंचे परंतु कुछ शिक्षक लेट पहुंचे परंतु कुछ शिक्षक स्कूलों में अनुपस्थित रहे जिसे लेकर शिक्षा अधिकारी द्वारा अब्सेंट शिक्षकों पर कारण बताओ नोटिस किया गया जारी जब शहर के स्कूलों का यह हाल है तो अंदरूनी क्षेत्र में बनी स्कूलों में क्या शिक्षक समय पर पहुंचते हैं इन बातों को लेकर शिक्षा अधिकारी ने बताया चाहे वह प्रिंसिपल हो या भृत्य समय पर साला नहीं पहुंचने वालों पर होगी कार्रवाई बच्चों की शिक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा D N C NEWS बीजापुर से सिरोज विश्वकर्मा कि खाश रिपोट ।
ब्युरो****सिरोज विश्वकर्मा