D N C NEWS BIJAPUR

बिना लाइसेंस, बिना फार्मासिस्ट के नियम विरूद्ध संचालित मेडिकल स्टोर्स पर त्वरित कार्रवाई करें

नर्सिंग होम एक्ट के तहत बगैर पंजीयन के प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों की शिकायत मिलने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई -कलेक्टर

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

  •  बीजापुर 27 जून 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालयों में कई डाक्टरों के द्वारा घर पर ईलाज करने की शिकायत आ रही है। नर्सिंग होम एक्ट के तहत बिना पंजीयन के घर पर ईलाज करने वाले डाक्टर्स, ड्रेसर, आयुर्वेद चिकित्सक सहित फार्मासिस्ट द्वारा ईलाज किया जाता है या नियम विरूद्ध लैब मेडिकल का संचालन होने की सूचना किसी भी माध्यम से मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने, वहीं जिला अस्पताल में सभी प्रकार की दवाईयों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के बावजूद बाहर से दवाई लेने के लिए डाक्टरों द्वारा दवाई लिखने की शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए।
    समय-सीमा की बैठक में विभिन्न एजेन्डों पर समीक्षा करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों के निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने, मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, रैम्प सहित बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने, 18 वर्ष के सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, फार्म-6 भरने, बीएलओ एवं ग्राम पंचायत सचिव सहित मैदानी अमला आपसी समन्वय से सभी पात्र लोगो को नाम जुड़वाने के निर्देश दिए। वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मताधिकार की उपयोगिता को बताने स्कूली छात्र-छात्राओं, एनएसएस, रेडक्रास, स्काऊट गाईड के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। नगरपालिका क्षेत्र में वनों की कटाई कर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। समस्त आश्रम-छात्रावासों एवं आवासीय स्कूलों के शौचालय उपयोग अवस्था में हो कोई भी विद्यार्थी शौच के लिए बाहर जाने की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी के ऊपर कार्रवाई होगी। पोषण पुनर्वास केन्द्रों में गुणवत्तायुक्त पौष्टिक आहार प्रदाय करने, कुपोषित, बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में संदर्भित कर कुपोषण से बाहर लाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वर्तमान खरीफ सीजन में खाद-बीज का उठाव, पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न वितरण, पहूंचविहीन क्षेत्रों में एक मुश्त खाद्य वितरण सहित मौसमी बीमारियों के रोकथाम, स्कूलों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति, जल-जीवन मिशन अर्न्तगत टेंडर प्रक्रिया, स्वच्छ भारत मिशन, गोधन न्याय योजना अर्न्तगत नियमित गोबर खरीदी, गोबर से निर्मित वर्मी खाद का विक्रय, गोबर पेंट का विक्रय, सभी गौठानों में आजिविकामूलक गतिविधियां संचालित करने, गौठानों में साग-सब्जी उत्पादन, मनरेगा अर्न्तगत स्वीकृत व्यक्तिगत कुआं के निर्माण में तेजी लाने, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण प्रदाय कराने, महात्मागांधी ग्रामीण औद्यौगिक पार्क (रीपा) शहरी स्लम योजना का समूचित क्रियान्वयन, वृक्षारोपण सहित विभिन्न एजेंडा पर एजेंडावार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरी निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

ब्यूरो*****सिरोज विश्वकर्मा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129